Jharkhand Nomination- झारखंड की 43 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, प्रत्याशियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Assembly Election 2024:झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand Assembly Election 2024:झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 अक्टूबर को नाम वापस लिया जा सकेगा। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

झारखंड की इन सीटों पर आज जारी होगी चुनाव की अधिसूचना

शुक्रवार को जिन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, उनमें छह एससी तथा 19 एसटी सीटें सम्मिलित हैं। सीटों की बात करें तो कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी) , जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा तथा भवनाथपुर में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन शुरू होगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

स्टार परफॉर्मर की फीकी पड़ती चमक, आतंकियों के हमदर्द ट्रूडो के दर्द की असली वजह समझिए

लेखक: रुचिर शर्मा
ऐसे समय में जब दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और भारत, अपनी स्थायी ताकत का ढिंढोरा पीट रही हैं, ऐसे देशों पर नजर डालना उचित है, जिन्हें बहुत पहले स्टार परफॉर्मर के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन अब वे टूट रहे हैं। ये सभी दुनिय

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now